• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Meghalaya Governor, v. Sngmungnathan resignation
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (00:05 IST)

छेड़छाड़ के आरोप के बाद मेघालय के राज्यपाल ने दिया इस्तीफा

छेड़छाड़ के आरोप के बाद मेघालय के राज्यपाल ने दिया इस्तीफा - Meghalaya Governor, v. Sngmungnathan resignation
शिलांग। मेघालय के राज्यपाल वी. संगमुंगनाथन पर एक महिला के साथ लगे छेड़छाड़ के आरोप के बाद गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। गृह मंत्रालय  के एक अधिकारी ने बताया कि संगमुंगनाथन ने अपना त्यागपत्र आज शाम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भेज दिया है। 
इससे पहले बुधवार को राजभवन के करीब एक सौ कर्मचारियों ने अपने हस्ताक्षरित एक पत्र राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को लिखकर राज्यपाल को हटाने की मांग की थी। पत्र में कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि संगमुंगनाथन ने राजभवन को 'यंग लेडिज क्लब' के रूप में तब्दील कर दिया है। मेघालय के दो नागरिक संगठनों ने राज्यपाल पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ उन्हें हटाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। 
 
एक स्थानीय अखबार में यौन उत्पीडन में राज्यपाल के शामिल होने की खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन महिला संगठन ने इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की थी तथा थमा यू रंगली ने शाम में राजभवन के प्रवेश द्वार पर समाप्त किया था। मीडिया में यौन उत्पीड़न की खबर आने के बाद कल राजभवन के कर्मचारियों ने एक पांच पन्ने के पत्र राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजा था। 
 
दूसरी तरफ राज्य के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा कि इस मामले में सरकार के पास जो भी जानकारी है, उसके आधार पर हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय को जानकारी देंगे क्योंकि यह हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हैं और इससे ज्यादा मैं इस बात पर कोई और टिप्पणी नहीं करना चाहता। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
साध्वी के पास खजाना, 1.25 करोड़ नकद, 2.4 किलो सोना जब्त