गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mayawati, BSP president, Chandrashekhar alias Ravana, Bua
Written By
Last Updated : रविवार, 16 सितम्बर 2018 (15:12 IST)

मायावती बोलीं, मैं नहीं हूं रावण की बुआ

मायावती बोलीं, मैं नहीं हूं रावण की बुआ - Mayawati, BSP president, Chandrashekhar alias Ravana, Bua
लखनऊ। बसपा अध्यक्ष मायावती ने रविवार को कहा कि पिछले साल मई में सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में हुई जातीय हिंसा के मामले में गिरफ्तारी के बाद पिछले दिनों रिहा किए गए 'भीम आर्मी' के संस्थापक चन्द्रशेखर उर्फ रावण के साथ कोई नाता होने से इंकार कर दिया।
 
 
मायावती ने कहा कि मैं देख रही हूं कि कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ में तो कुछ लोग अपने बचाव में और कुछ लोग खुद को नौजवान दिखाने के लिए कभी मेरे साथ भाई-बहन का, तो कभी बुआ-भतीजे का रिश्ता जोड़ रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि सहारनपुर के शब्बीरपुर में हुई हिंसा के मामले में अभी हाल में रिहा हुआ व्यक्ति (चन्द्रशेखर उर्फ रावण) उनके साथ बुआ का नाता जोड़ रहा है। दरअसल, उनका कभी भी ऐसे लोगों के साथ कोई सम्मानजनक रिश्ता नहीं कायम हो सकता। अगर ऐसे लोग वाकई दलितों के हितैषी होते, तो अपना संगठन बनाने की बजाय बसपा से जुड़ते।
 
मालूम हो कि मई 2017 में सहारनपुर जिले के शब्बीरपुर में हुई जातीय हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए 'भीम आर्मी' के संस्थापक चन्द्रशेखर को 14 सितंबर को रिहा किया गया था। रिहाई के बाद उन्होंने कहा था कि मायावती उनकी बुआ हैं और उनका उनसे कोई विरोध नहीं है।
ये भी पढ़ें
बैंक की बड़ी चूक से एक पार्वतीदेवी ने निकाला दूसरी पार्वतीदेवी का पैसा