सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Massive fire on Akshay Kumars Kesari set
Written By
Last Modified: सतारा , बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (07:38 IST)

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के सेट पर आग

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के सेट पर आग - Massive fire on Akshay Kumars Kesari set
सतारा। महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक गांव में अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई। 
 
सतारा पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया तथा इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग सतारा के वाई तहसील के तहत पिम्पोड बुदरूक गांव में हो रही थी। 
 
पुलिस ने बताया कि फिल्म में बम विस्फोट का एक दृश्य था। इस दृश्य को शूट करने के दौरान सेट के कुछ सामानों पर आग के गोले गिर गए, जिससे आग लग गई। 
 
फिल्म की यूनिट अक्षय कुमार के साथ यहां फिल्म के क्लाइमेक्स और फिल्म के अंतिम दृश्यों की शूटिंग कर रही थी। इस फिल्म का निर्माण संयुक्त रूप से धर्मा प्रोडक्शन, केप ऑफ गुड फिल्म्स एंड अजुर एंटरटेनमेंट कर रही है। 
 
इस फिल्म की कहानी 1897 के सारागढ़ी युद्ध से प्रेरित है। इस युद्ध में 21 सिखों की एक सेना ने 10,000 अफगानों के खिलाफ युद्ध किया था। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी हैं और इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में आने से पहले ही ट्रोल हो गई श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी