मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Martyrs were remembered at Mumbai's August Kranti Maidan
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अगस्त 2021 (12:36 IST)

Bharat chhodo aandolan: मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में शहीदों को किया गया याद, ठाकरे व पवार ने दी श्रद्धांजलि

UddhavThackeray
प्रमुख बिंदु
  • अगस्त क्रांति मैदान में शहीदों को किया गया याद
  • उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि
  • कोविड 19 के कारण कम थी लोगों की संख्‍या
मुंबई। 'भारत छोड़ो आंदोलन' के 79 साल पूरे होने के मौके पर मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। भारत की ब्रिटिश शासन से आजादी की लड़ाई में इस आंदोलन को मील का एक पत्थर माना जाता है।

 
अगस्त क्रांति मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों और अन्य लोगों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। यह वही मैदान है, जहां से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी के लिए 'करो या मरो' का नारा दिया था। महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल यहां सुबह पहुंचे और गांधी स्मृति स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और 'अगस्त क्रांति दिवस' का महत्व रेखांकित किया। अगस्त 1942 में महात्मा गांधी के तत्काल स्वतंत्रता के आह्वान के साथ ही मुंबई के गोवालिया टैंक से इस आंदोलन की शुरुआत की गई थी। बाद में इस जगह को 'अगस्त क्रांति मैदान' नाम दिया गया। कुछ श्रमिक संघों के सदस्य और कार्यकर्ता इस अवसर पर अगस्त क्रांति मैदान में एकत्र हुए। पिछले साल की तरह ही कोविड-19 के कारण इस साल भी यहां लोगों की संख्या कम थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने PM मोदी से की मुलाकात