• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Martyr's wife receives anonymous letters, lodges complaint
Written By
Last Modified: कुरूक्षेत्र , बुधवार, 15 मार्च 2017 (07:52 IST)

शहीद की पत्नी को मिले दो अनाम खत

Martyr's wife
कुरूक्षेत्र। शहीद मनदीप सिंह के परिवार को दो अनाम खत मिलने के बाद इसे प्रताड़ना बताते हुए उनकी पत्नी ने यहां एक शिकायत दर्ज कराई है। सिंह जम्मू कश्मीर के माचिल सेक्टर में पिछले साल आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए थे।
 
पुलिस ने बताया कि वह सेना के दिवंगत जवान के परिवार को यहां उनके अंतेहरी गांव में कुछ दिन पहले मिले दोनों खतों की जांच कर रही है।
 
बाबैन के थाना प्रभारी दलीप सिंह ने बताया कि दोनों खतों पर कोई पता नहीं है या ही किसी व्यक्ति की पहचान है। पुलिस ने बताया कि इन खतों में किसी धमकी का कोई जिक्र नहीं है। यह संवेदना पत्र जैसा है।
 
मनदीप की पत्नी प्रेरणा ने बताया कि ये खत एक तरह से प्रताड़ना जैसे हैं। वह शाहबाद मरकंडा पुलिस थाने में कांस्टेबल हैं। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
शपथ ग्रहण समारोह से पहले अमरिंदर की मां बीमार