शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Manipur CM escapes unhurt in firing at helipad
Written By
Last Modified: इंफाल , सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (14:45 IST)

मणिपुर के सीएम ओकराम इबोबी गोलीबारी में बाल-बाल बचे

मणिपुर के सीएम ओकराम इबोबी गोलीबारी में बाल-बाल बचे - Manipur CM escapes unhurt in firing at helipad
मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी उखरूल हेलीपैड पर संदिग्ध उग्रवादियों की गोलीबारी में बाल बाल बचे। इबोबी सिंह आज उखरूल कस्बे में नहीं घुस सके। वहां वह एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे
 
हेलिकॉप्टर के लैंड होने के बाद एयरफील्ड के इर्द गिर्द विरोध प्रदर्शन होने लगा। यह करीब सुबह साढ़े नौ बजे की बात है। करीब घंटा भर वहीं पर इतंजार करने के बाद उन्होंने फैसला लिया कि वह वापस इंफाल लौट जाएंगे। वह जब हेलिकॉप्टर पर चढ़ने लगे, तभी एयरफील्ड के निकट गोलीबारी होने लगी।
 
इस घटना के बाद इबोबी सिंह अब वापस इंफाल आ चुके हैं, लेकिन पुलिस और असम राइफल्स उन लोगों की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने गोलियां चलाईं। एयरफील्ड के बाहर गोलियों से चोटिल हुआ एक शख्स दिखा। गुस्साए लोगों ने एयरफील्ड से कुछ ही दूरी पर तीन वाहनों को आग लगा दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर