• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Manav Milk Bank, Milk Bank, Niloharpur Hospital
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (23:07 IST)

निलोफर हॉस्पिटल में शुरू हुआ तेलंगाना का पहला 'मानव दुग्ध बैंक'

Manav Milk Bank
हैदराबाद। हैदराबाद के सरकारी अस्पताल निलोफर हॉस्पिटल में शुक्रवार को यहां तेलंगाना के सार्वजनिक क्षेत्र के पहले मानव दुग्ध बैंक का उद्घाटन किया गया। 'धात्री मदर्स मिल्क बैंक' ऐसे नवजात शिशुओं को दुग्ध उपलब्ध कराएगा, जिन्हें किसी कारणवश अपनी मां का दूध नहीं मिल सका।
 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज यहां इस मदर्स बैंक का उद्घाटन किया और 'मां-मदर आब्सुलेट अफेक्शन' कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। यह सरकार का मां को दूध पिलाने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रमुख कार्यक्रम है। पटेल ने कहा, दुख की बात है कि नवजात शिशुओं की मौत के मामले में भारत काफी आगे है। 
 
उन्होंने बताया कि दुनियाभर में मरने वाले कुल नवजात शिशुओं में करीब 30 प्रतिशत बच्चे भारत में मरते हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार इस मामले में बहुत संवेदनशील है और नवजात शिशुओं की देखभाल करने और नवजात शिशुओं की मृत्युदर में कमी लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, हम राज्यों के साथ मिलकर इस दिशा में काम कर रहे हैं। (भाषा)