गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. fire in Telangana factory
Written By
Last Modified: संगारेड्डी , रविवार, 17 सितम्बर 2017 (11:18 IST)

तेलंगाना की एक फैक्ट्री में आग, पांच श्रमिक झुलसे

तेलंगाना की एक फैक्ट्री में आग, पांच श्रमिक झुलसे - fire in Telangana factory
संगारेड्डी। तेलंगाना के संगारेड्‍डी में तेल उत्पादन की एक फैक्ट्री में आग लगने से यहां काम करने वाले पांच श्रमिक झुलस गए।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाशामिलरम औद्योगिक विकास क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री की एक यूनिट में विस्फोट होने के बाद आग लग गई थी।
 
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पांच अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल भेजा गया और आग पर काबू पाया गया।
 
अधिकारी ने बताया कि सभी झुलसे श्रमिक छत्तीसगढ़ जिले के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 19-23 के बीच में है। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन श्रमिकों की हालत गंभीर बनी हुई है।
 
फैक्ट्री में पुराने टायर और प्लास्टिक से तेल का निर्माण किया जाता है, जिसका उपयोग औद्योगिक उद्देश्यों के लिए होता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजकीय सम्मान के साथ होगा मार्शल अर्जन सिंह का अंतिम संस्कार