महिला पुलिसकर्मी ने की महिला कंडक्टर की पिटाई, वीडियो वायरल
हैदराबाद। तेलंगाना के महबूबनगर जिले में 1 महिला पुलिसकर्मी द्वारा बस की महिला कंडक्टर की पिटाई का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
राज्य परिवहन निगम के एक कर्मचारी ने बताया कि घटना 27 सितंबर की है। महिला पुलिस कांस्टेबल जी. रजीता कुमारी महबूबनगर डिपो से तेलंगाना राज्य परिवहन नगम की बस में सवार हुईं। कंडक्टर ने जब उससे टिकट लेने को कहा तो उसने अपने पहचान पत्र की फोटो प्रति कंडक्टर को दिखाई। इस पर कंडक्टर ने उससे मूल पहचान पत्र दिखाने को कहा।
किसी यात्री द्वारा बनाए गए इस वीडियो क्लिप को कुछ समाचार चैनलों ने प्रसारित भी किया है। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों के बीच कहासुनी के बाद महिला कांस्टेबल ने कंडक्टर को धक्का दिया और कई बार मारा जबकि यात्री दोनों के बीचबचाव कराने की कोशिश कर रहे थे।
इस घटना की निंदा करते हुए परिवहन निगम के कर्मचारियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और बाद में महबूबनगर में एक रैली भी निकाली। उन्होंने महिला पुलिसकर्मी को निलंबित करने और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कंडक्टर ने जब महिला कांस्टेबल से टिकट खरीदने को कहा तो उसने इंकार कर दिया। घटना पर प्रतिक्रिया करते हुए महबूबनगर की पुलिस अधीक्षक बी. अनुराधा ने कहा कि उन्होंने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। जांच की रिपोर्ट आने के बाद कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी तथा कांस्टेबल को महबूबनगर पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। (भाषा)