मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Man sends Rs 100 to Rahul Gandhi for fixing his torn kurta
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: गुरुवार, 19 जनवरी 2017 (09:56 IST)

राहुल गांधी का कुर्ता फटा, युवक ने भेजा 100 रुपए का ड्राफ्ट

राहुल गांधी का कुर्ता फटा, युवक ने भेजा 100 रुपए का ड्राफ्ट - Man sends Rs 100 to Rahul Gandhi for fixing his torn kurta
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा एक चुनावी सभा में फटा कुर्ता दिखाए जाने के बाद एक युवक ने उन्हें इस कुर्ते को सिलवाने के लिए 100 रुपए का ड्राफ्ट भेजा है।
 
गाजियाबाद के महेश किमार मित्तल ने संवेदना व्यक्त करते हुए इस कुर्ते की सिलाई के लिए स्पीड पोस्ट से राहुल गांधी को 100 रुपए का ड्राफ्ट भेजा है। इस ड्राफ्ट के साथ ही एक सहानभूति पत्र भी है। 
 
दरअसल मामला 2 दिन पूर्व हुई रैली के दौरान राहुल गांधी का कुर्ता फट गया था जिसे कि वह दिखा रहे थे। और राहुल गांधी के इस फाटे हुए कुर्ते को मीडिया ने भी खूब दिखाया था। जिसके बाद अब एक युवक ने संवेदना व्यक्त करते हुए यह ड्राफ्ट स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा गया है।
ये भी पढ़ें
एटा में स्कूल बस की ट्रक से टक्कर, 13 बच्चों की मौत