• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. man entered the enclosure lioness handshake
Written By
Last Modified: हैदराबाद , सोमवार, 23 मई 2016 (08:26 IST)

'शेरनी' से हाथ मिलाने बाड़े में घुस गया युवक

Lioness
शहर के नेहरू जैविक उद्यान में 'शराब के नशे में धुत' 35 साल का व्यक्ति रविवार को कथित रूप से 'एक शेरनी से हाथ मिलाने के लिए' उसके बाड़े में घुस गया लेकिन उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
नेहरू जैविक उद्यान की क्यूरेटर शिवानी डोगरा ने कहा कि राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला मुकेश सुरक्षा कर्मियों की चेतावनी के बावजूद अफ्रीकी शेरों के बाड़े के बैरीकेड को पार कर गया।
 
चिड़ियाघर के अधिकारियों ने कहा, 'शेरनी (राधिका) बाड़े के अंदर थी लेकिन व्यक्ति को बाड़े के देखरेख करने वाले कर्मी आर पपैया ने सुरक्षित बचा लिया।' उन्होंने कहा कि शेरनी मुकेश के पास पहुंच गयी थी लेकिन पपैया ने शेरनी को उसके पास से मोड़ दिया।
 
डोगरा ने कहा, 'शुरुआती जांच के बाद पता चला कि मुकेश शराब के नशे में था और शेरनी के पास जाने के लिए बाड़े के अंदर कूद गया था। उसे बहादुरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया।' मुकेश यहां एलएंडटी मेट्रो रेल में मजदूरी करता है।
 
बहादुरपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक हरीश कौशिक ने कहा कि मुकेश के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत घुसपैठ का मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केजरीवाल ने किरण बेदी को उपराज्यपाल बनने पर दीं शुभकामनाएं