• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Man eating tigre, terror
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (19:44 IST)

आदमखोर बाघिन का आतंक (वीडियो)

Man eating tigre
उत्तराखंड के रामनगर के 40 किलोमीटर क्षेत्र में एक आदमखोर बाघिन के आतंक से लोग दहशत में है। बाघिन अब दो लोगों की जान ले चुकी है, जबकि करीब दर्जनभर लोगों को जख्मी कर चुकी है। 

 आदमखोर बाघिन को पकड़ने के लिए 400 से ज्यादा लोगों की 15 टीमें बनाई गई हैं। साथ ही बाघिन की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद भी यह बाघिन हाथ नहीं आ रही है। 

एक बार तो यह बाघिन जाल में फंसने के बाद भी निकल भागी, इस दौरान उसने एक व्यक्ति को जख्मी भी कर दिया। इस बाघिन के कारण आसपास के इलाकों में लोगों की नींद हराम हो गई। हर किसी यही डर सता रहा है कहीं बाघिन हमला न कर दे।