मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Man arrested for threatening Rakesh Tikait and his family
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 मार्च 2023 (17:39 IST)

राकेश टिकैत व उनके परिवार को धमकी देने वाला गिरफ्तार

Rakesh Tikait
मुजफ्फरनगर (उत्‍तर प्रदेश)। किसान आंदोलन से खुद को अलग न करने पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत और उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने शनिवार को दिल्‍ली से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने यह जानकारी दी। भोरा कलां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसओ) अक्षय शर्मा ने बताया कि फोन करने वाले की पहचान विशाल के रूप में हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि फोन करने वाला दिल्ली में रहता है और मुजफ्फरनगर पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया है।

शर्मा ने शुक्रवार को बताया था कि भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन करके धमकी दी कि अगर राकेश टिकैत किसान आंदोलन से खुद को अलग नहीं करते हैं तो उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ा दिया जाएगा।

पुलिस ने इस शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 507 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।(File photo) 
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Land For Jobs Scam : नौकरी घोटाले में ED की 24 जगहों पर छापेमारी, 1 करोड़ के कैश के साथ अमेरिकी डॉलर भी बरामद