गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mamata Banerjee's residence, Maoist arreste
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 जुलाई 2017 (19:14 IST)

ममता बनर्जी के आवास के समीप 2 संदिग्ध माओवादी गिरफ्तार

Mamata Banerjee
कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने सोमवार को सुबह शहर के कालीघाट इलाके में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के निकट से दो संदिग्ध माओवादियों -एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हरीश चटर्जी स्ट्रीट पर ममता के निवास के सामने से दोनों को गिरफ्तार किया गया।
 
अधिकारी ने बताया, संदिग्ध माओवादियों ने कहा कि वे समर्पण करने के लिए वहां आए थे। उन्होंने अपने साथ लाए हथियार और कारतूस सौंप दिए। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने कहा कि वे बगमुंडी में माओवादी गुटों से जुड़े थे। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
सभी तरह की हिंसा से मुक्त हो समाज : प्रणब