गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. mamata banerjee on DA of employees
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 मार्च 2023 (07:39 IST)

महंगाई भत्ता बढ़ाने पर बोलीं ममता बनर्जी, मेरा सिर काट दो लेकिन...

महंगाई भत्ता बढ़ाने पर बोलीं ममता बनर्जी, मेरा सिर काट दो लेकिन... - mamata banerjee on DA of employees
पश्चिम बंगाल में कर्मचारी केंद्र सरकार के बराबर महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी उनका सिर काट लेते हैं तो भी सरकार उन्हें केंद्र सरकार के बराबर महंगाई भत्ता (डीए) मुहैया नहीं करा पाएगी।
 
विधानसभा में विस्तारित बजट सत्र में बोलते हुए बनर्जी ने केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकारों के वेतन ढांचे में अंतर का हवाला दिया तथा दावा किया कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार पहले से ही अपने कर्मचारियों को 105 प्रतिशत डीए दे रही है।
 
उन्होंने कहा कि आप (आंदोलनकारी सरकारी कर्मचारी) कितना चाहते हैं? आपको कितने से संतुष्टी मिलेगी? कृपया मेरा सिर काट दें और फिर उम्मीद है कि आप संतुष्ट होंगे ...यदि आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो मेरा सिर काट दें। लेकिन आप मुझसे और नहीं पाओगे।
 
संग्रामी जौथा मंच (संयुक्त संघर्ष मंच) सहित राज्य सरकार के कर्मचारियों के विभिन्न संगठन केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर डीए बढ़ाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। (एजेंसियां)
Edited by : Nrapendra Gupta