• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cough syrup case : Noida companys license will be canceled, owner absconding
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मार्च 2023 (12:15 IST)

कफ सिरप मामला : नोएडा की कंपनी का लाइसेंस होगा निरस्त, फरार हुआ मालिक

कफ सिरप मामला : नोएडा की कंपनी का लाइसेंस होगा निरस्त, फरार हुआ मालिक - Cough syrup case : Noida companys license will be canceled, owner absconding
नोएडा। भारत में निर्मित कफ सिरप के सेवन से उज्बेकिस्तान में कथित रूप से 18 बच्चों की मौत के मामले में औषधि विभाग ने नोएडा स्थित कंपनी के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में फरार कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की है।
 
मध्य नोएडा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमित कुमार ने बताया कि कंपनी के निदेशक सचिन जैन और जया जैन भारत में हैं या विदेश में हैं, इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
 
उन्होंने बताया कि उनके दिल्ली स्थित पते पर दबिश दी गई, लेकिन दोनों घर पर नहीं मिले। मामले की जांच जारी है।
 
जनपद गौतमबुद्ध नगर के औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि कंपनी के मालिकों को विदेश जाने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि कंपनी से लिए गए नमूनों के फेल होने के बाद केंद्रीय औषधि विभाग की रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश औषधि विभाग ने कंपनी के लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Iran Poisoning Cases: ईरान में अब तक 900 छात्राओं को दिया जा चुका है रहस्यमयी जहर, आखिर किसकी है साजिश?