गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Malayalam actors, Dilip, South Indian actres
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 जुलाई 2017 (21:39 IST)

गिरफ्तार मलयाली अभिनेता दिलीप ने खोले कई राज

गिरफ्तार मलयाली अभिनेता दिलीप ने खोले कई राज - Malayalam actors, Dilip, South Indian actres
कोच्चि। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री को अगवा करने और उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किए गए मलयाली अभिनेता दिलीप अपने जीवन से जुड़ी जानकारी को अपनी पूर्व पत्नी के साथ साझे किए जाने को लेकर अभिनेत्री से नाराज थे और वर्ष 2013 में उन्होंने बदला लेने की साजिश रची थी। पुलिस ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में यह बात कही है।
 
मामले की जांच कर रही पुलिस ने दावा किया है कि दिलीप ने पूर्व पत्नी मंजू वरियर से जुड़ी जानकारी वर्तमान पत्नी काव्या माधवन के साथ साझा करने को लेकर अभिनेत्री से नाराज थे और उन्होंने इसका बदला लिया।
पुलिस अभिनेता से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
 
अंगमाली की मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष अपनी रिमांड रिपोर्ट में पुलिस ने दावा किया है कि दिलीप ने मामले के प्रमुख आरोपी ‘पल्सर’ सुनी से उनके आपराधिक कृत्य को ऐसे रिकॉर्ड करने के लिए कहा था ताकि वीडियो फर्जी या छेड़छाड़ किया हुआ नहीं लगे।
 
सुनी से कभी नहीं मिलने के दिलीप के दावे को खारिज करते हुए पुलिस ने कहा कि उनके पास यह साबित करने के लिए साक्ष्य और प्रत्यक्षदर्शी मौजूद हैं कि अभिनेता पिछले साल 13 नवंबर को एक मलयाली फिल्म की शूटिंग के दौरान त्रिशूर टेनिस क्लब में उससे मिले थे। पुलिस का दावा है कि अभिनेत्री को अगवा करने और उत्पीड़न की साजिश वर्ष 2013 में एर्णाकुलम के एक होटल में रची गई थी। (भाषा) (Photo Courtesy: Facebook)
ये भी पढ़ें
‘बम बम भोले’ के जयकारे के साथ 13वां जत्था रवाना