• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Main accused in NIA official's murder arrested
Written By
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 28 जून 2016 (12:30 IST)

एनआईए अधिकारी तंजील की हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

एनआईए अधिकारी तंजील की हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार - Main accused in NIA official's murder arrested
लखनऊ। एनआईए के अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या के सूत्रधार मुनीर को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नोएडा में गिरफ्तार कर लिया है।
 
एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गत दो-तीन अप्रैल की रात को एनआईए के अधिकारी अहमद और उनकी पत्नी फरजाना पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या करने के मास्टरमाइंड मुख्य अभियुक्त मुनीर को नोएडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। बहरहाल, उन्होंने अभी यह नहीं बताया कि मुनीर को कब गिरफ्तार किया गया।
 
मालूम हो कि गत दो-तीन अप्रैल की रात को अपनी भांजी की शादी में शिरकत करके बिजनौर के सहसपुर गांव स्थित अपने घर लौट रहे अहमद और उनकी पत्नी के वाहन को मुनीर और उसके साथियों ने रास्ते में रोक लिया और कथित रूप से मुनीर ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी थीं।
 
इस वारदात में 24 गोलियां लगने से अहमद की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनकी पत्नी फरजाना ने वारदात के 10वें दिन दिल्ली स्थित एम्स में दम तोड़ दिया था।
 
इस दोहरे हत्याकांंड मामले में अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले इस मामले में रिजवान, तंजीम, रेहान और जैनुल नामक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रदेश पुलिस ने वारदात के कुछ ही दिनों बाद इसका खुलासा करते हुए कहा था कि यह घटना आपसी रंजिश को लेकर अंजाम दी गई थी। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
फेसबुक पर प्रायवेसी नोटिस की धोखाधड़ी