अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने, धनंजय मुंडे भी मंत्री बने
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन के विस्तार में एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
इनके अलावा एनसीपी के धनंजय मुंडे, अनिल देशमुख, कांग्रेस के अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार ने भी मंत्री पद की शपथ ली। दिलीप वलसे पाटिल को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इस बीच, मंत्रियों के शपथ लेने का सिलसिला जारी है। धनंजय ने अपनी ही चचेरी बहन और भाजपा सरकार में मंत्री रहीं पंकजा मुंडे को हराया था।
उल्लेखनीय है कि एनडीए से अलग होकर शिवसेना सरकार बनाने की जुगत में थी, इसी बीच अजित पवार ने अचानक भाजपा के साथ आकर सनसनी मचा दी थी। पवार के सहयोग के चलते ही ताबड़तोड़ देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी, लेकिन फिर कुछ समय बाद ही पवार ने उनका साथ छोड़ दिया था और भाजपा सरकार गिर गई।