सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Maharashtra BJP prepared for mid-term elections: Devendra Fadnavis
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 15 जून 2017 (07:54 IST)

फड़णवीस बोले, महाराष्ट्र भाजपा मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार

Maharashtra BJP
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है। उनकी यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब राज्य में किसान आंदोलन की पृष्ठभूमि में मध्यावधि चुनाव की अटकलें लगाई जा रही हैं।
 
फड़णवीस ने किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों ने कहा है कि वे सरकार को गिरा देंगे, समर्थन वापस ले लेंगे। मैंने कहा कि हम मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई हम पर मध्यावधि चुनाव थोपना चाहता है तो मुझे पूरा विश्वास है कि हम फिर से सरकार बनाएंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में भारत-पाक सीमा के बदले स्पेन-मोरक्को सीमा की तस्वीर