मध्यप्रदेश में जय किसान ऋण मुक्ति योजना शुरू, इस तारीख से किसानों के खाते में आएगा पैसा
भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार लोकसभा चुनाव से पहले अपने वचन पत्र में किए गए हर वादे को पूरा करना चाह रही है। इसी कड़ी में किसानों के कर्जमाफी के अपने एलान को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को अपने हाथों से किसान का कर्जमाफी फॉर्म भरवाकर योजना की शुरुआत की।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने योजना को अपने लिए मील का पत्थर बताया। मुख्यमंत्री ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जनता से किए गए अपने हर वचन को पूरा करेगी। कमलनाथ सरकार की इस योजना से प्रदेश के लगभग 55 लाख किसानों को फायदा मिलेगा, वहीं किसानों का लगभग पचास हजार करोड़ का कर्जा माफ होगा।
इस मौके पर खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसान का कर्जमाफी का फॉर्म भरवाया। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार का पहला लक्ष्य किसान को अपने पैरों पर खड़ा करना है। इसके लिए सरकार किसानों को हर संभव मदद करेगी, वहीं कमलनाथ सरकार लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को कर्जमाफी का तोहफा देकर इसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाती हुई दिख रही है।
सरकार की योजना के मुताबिक 22 फरवरी से किसानों के खाते में पैसा आने लगेगा, वहीं 26 जनवरी तक हर पंचायत में कर्जमाफी के दायरे में आने वाले किसानों की सूची चस्पा हो जाएगी।