यूपी भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु मिश्रा को पार्टी ने निकाला
भारतीय जनता पार्टी की उत्तरप्रदेश इकाई के महिला मोर्चा की अध्यक्ष मधु मिश्रा द्वारा समाज को तोड़ने वाले दिए गए विवादित बयान के बाद पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
उत्तरप्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष मधु मिश्रा ने अलीगढ़ में कहा था कि जूता साफ करने वाले आज संविधान के दम पर राज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे कहीं गुलाम नहीं बन जाएं इसलिए युद्ध करो। प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने उनके बयान को गंभीरता से लिया है और शाम तक उनसे स्पष्टीकरण पूछा था लेकिन उससे पहले ही उन्हें निष्कासित कर दिया गया।
अपने बयान पर विवाद शुरू होने के बाद मधु मिश्रा ने एक टीवी चैनल से बातचीत में माफी मांग ली है और कहा है कि उनकी बातों का गलत आशय निकाला जा रहा है। मधु मिश्रा ने कहा कि मेरे कहने का आशय है कि संविधान से मिले हक के कारण ऐसा हो सका है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा है।
उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि उनकी बातों पर पार्टी गंभीर है। उन्होंने कहा कि उनसे जवाब मांगा गया है और अगर उनकी बातें आपत्तिजनक पाई जाती हैं तो कार्रवाई होगी।