मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Maa Durga, Muslim community, artificial Hair
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (00:14 IST)

मां दुर्गा के लिए 'बाल' बना रहे हैं मुस्लिम

मां दुर्गा के लिए 'बाल' बना रहे हैं मुस्लिम - Maa Durga, Muslim community, artificial Hair
कोलकाता। हर साल की तरह हावड़ा जिले के एक मुस्लिम बहुल गांव के लोग आगामी उत्सव के लिए मां दुर्गा के लिए बाल बनाने में जुटे हैं। गांव के बाशिंदे जूट से बाल तैयार करते हैं और इसे काले रंग में रंगकर मानव बालों की तरह बनाते हैं।
 
डोमजुर थाने के तहत हावड़ा शहर से 40 किलोमीटर दूर एक छोटा सा गांव पार्बतीपुर के 50-60 मुस्लिम परिवार लंबे समय से इस कारोबार में लगे हैं। यह गांव हाल में उस समय चर्चाओं में आया था जब तीन लोगों ने इन परिवारों पर एक वृत्तचित्र ‘हेयरलूम’ बनाकर इसे यूट्यूब पर डाला था। गांव के बाशिंदे जूट से बाल तैयार करते हैं और इसे काले रंग में रंगकर मानव बालों की तरह बनाते हैं।
 
गांव के एक बुजुर्ग अनीसुर रहमान ने कहा कि ये बाल शहर और राज्य के विभिन्न भागों में मूर्ति बनाने वाले केन्द्रों में भेजे जाते हैं। कारोबार में शामिल लोगों के अनुसार, पार्बतीपुर में बने बालों से करीब 30 हजार मूर्तियों की साज-सज्जा होगी।
 
इस पेशे में लगे युवक शकील ने कहा, हम मुस्लिम धर्म के अनुयाई हैं। हम रमजान के महीने में रोजा रखते हैं, लेकिन हमारा धर्म मां दुर्गा और काली के बाल तैयार करने के रास्ते में रोड़ा नहीं बनता। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
मधुर भंडारकर को महाराष्ट्र सरकार ने दी सुरक्षा