बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Looting of chickens from vehicle that was victim of accident in Agra
Last Updated : बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (22:16 IST)

आगरा में हादसे की शिकार गाड़ी से मुर्गे-मुर्गियों की लूट, वीडियो वायरल

आगरा में हादसे की शिकार गाड़ी से मुर्गे-मुर्गियों की लूट, वीडियो वायरल - Looting of chickens from vehicle that was victim of accident in Agra
Looting of chickens from vehicle that was victim of accident in Agra : उत्तर प्रदेश के आगरा में कोहरे के चलते फिरोजाबाद राष्ट्रीय मार्ग पर लगभग एकसाथ 16 वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए। इन टकराए वाहनों में मुर्गियों से लदी एक गाड़ी भी थी। हादसे वाली जगह के आसपास रहने वाले और राहगीरों ने मौका पाकर बेजुबान मुर्गे-मुर्गियों की लूट मचा दी। इस लूट का वीडियो वहां खड़े किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आगरा के शाहदरा चुंगी पर कोहरे के कारण वाहन टकराने के चलते हाईवे का एक साइड अवरुद्ध हो गया। क्षतिग्रस्त वाहनों में मुर्गे-मुर्गी से लदी एक गाड़ी भी पलट गई। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, वह घटनास्थल की तरफ कूच कर गई। पुलिसबल के पहुंचने से पहले मुर्गा-मुर्गी से लदी गाड़ी में राहगीरों ने लूट शुरू कर दी।

वायरल वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि कोई राहगीर हाथों में दबाकर तो कोई बोरे में भरकर मुर्गे लेकर जा रहा है। जिस वाहन से मुर्गों की लूट हुई थी उसमें लगभग डेढ़ लाख रुपए का माल लदा हुआ था। सोशल मीडिया पर मुर्गे-मुर्गियों की लूट का वीडियो वायरल होने के बाद देखने वाले भी हतप्रभ रह गए।