गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. LOC
Written By
Last Modified: जम्मू , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (15:08 IST)

जम्मू में एलओसी के नजदीक पाक नागरिक गिरफ्तार

LOC
जम्मू। बीएसएफ ने जम्मू जिले में भारत-पाक सीमा के नजदीक से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
 
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय पाकिस्तानी व्यक्ति आज सुबह अरनिया अग्रिम क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के इस पार आ गया था जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
 
उन्होंने बताया कि युवक की पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जफरवाल निवासी वारिस के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
संसद में पूरी तैयारी के साथ आए सांसद-मोदी