• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. liquer in Shimla mirch bucket
Written By
Last Modified: दरभंगा , बुधवार, 10 अगस्त 2016 (15:42 IST)

अब शिमला मिर्च की टोकरी से मिली शराब

अब शिमला मिर्च की टोकरी से मिली शराब - liquer in Shimla mirch bucket
दरभंगा। बिहार में शराबबंदी को लेकर बेहद कड़े कानून के बावजूद नित्य नए-नए तरीके से इसकी तस्करी जारी है और इसी क्रम में ट्रेन से पुलिस ने बुधवार को एक दंपति को गिरफ्तार किया है, जो सब्जी की टोकरी के माध्यम से शराब की बोतलें ले जा रहा था।
 
रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर सकरी स्टेशन पर खड़ी गंगासागर एक्सप्रेस के एक डिब्बे में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तलाशी के दौरान शिमला मिर्च की टोकरी में छुपाकर रखी गई विदेशी शराब की 2 बोतलें बरामद की हैं। इस सिलसिले में दरभंगा जिले के मनिगाछी थाना क्षेत्र के राजेगांव निवासी मोहम्मद इलियास और उसकी पत्नी मदीना खातून को गिरफ्तार किया गया है। 
 
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार दंपति को राजकीय रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
मंदिर में लूट के बाद पुजारी की हत्या, तनाव