लश्कर कमांडर अबु दुजाना को ढूंढने के लिए सेना का बड़ा सर्च ऑपरेशन
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी संगठन लश्कर के कमांडर अबू दुजाना सहित तीन आतंकियों को ढूंढने के लिए सेना ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सेना और सुरक्षा एजेंसियों के लिए सरदर्द बन चुके आतंकवादी अबू दुजाना की तलाश काफी समय से चल रही है। वह पांच बार सेना को चकमा देकर भाग गया है। अबू दुजाना को पंपोर हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। इस हमले में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे।
खबरों के मुताबिक अबू दुजाना को पकड़ने के लिए सेना ने अब बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। हालांकि सेना ने यह सर्च ऑपरेशन मंगलवार शाम ही शुरू कर दिया था और अबू दुजाना को घेर लिया था लेकिन रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर दुजाना भागने में कामयाब हो गया। अबु को घेरने के बाद सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ उसने का फायदा उठाया और मौका पाकर अंधेरे में निकल कहीं निकल गया। ये मुठभेड़ सेना और लश्कर के आतंकियों के बीच मंगलवार रात पुलवामा में हुई थी। इस बीच सेना ने तीन आतंकियों को धर-दबोचा, लेकिन अबू सेना को चकमा देने में कामयाब रहा।
चौंका देने वाली बात है कि वो एक नहीं दो नहीं, पांचवी बार सेना को चकमा देकर भाग निकला है। पुलिस ने गाड़ी सीज कर जांच शुरू कर दी है। आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल बुधवार सुबह सेना ने सर्च ऑपरेशन बड़े पैमाने पर शुरू दिया है साथ आस-पास के 2 से 3 गांवों की घेराबंदी कर दी गई है।
एसएसपी पुलवामा रईस मोहम्मद भट ने बताया कि एक गाड़ी नाके से पहले रुकी और उसमें सवार कुछ संदिग्ध सुरक्षाबलों को देखकर फरार हो गए। जब तक पुलिस वहां पहुंचती तब तक वे भाग चुके थे, लेकिन उस गाड़ी को सीज कर लिया गया है। इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार गाड़ी में लश्कर का मोस्ट वांटेड कमांडर अबू दूजाना सवार था। भागते समय उसका मोबाइल गाड़ी में ही रह गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी लश्कर का यह कमांडर सुरक्षाबलों को तीन बार चकमा देने में कामयाब रहा है। लश्कर के पूर्व कमांडर अबू कासिम की अक्टूबर 2015 में मुठभेड़ में हुई मौत के बाद दुजाना ने लश्कर की घाटी में कमान संभाल रखी है। इस पर 15 लाख का इनाम भी है।
गौरतलब है कि अबू दुजाना लश्कर में आतंकियों की भर्ती करवाने में भी अहम भूमिका रखता है। वह कश्मीर में लश्कर का चीफ है। पुलवामा में देर रात तकरीबन 10 से 15 मिनट तक मुठभेड़ चली है। सेना को आशंका है कि दुजाना अभी भी ज्यादा दूर नहीं भाग पाया होगा। इसलिए उसको खोजने में बड़ी संख्या में जवान लगाए गए हैं।
इस बीच सेना के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि थलसेना की उस जवाबी कार्रवाई में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया, जो इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पार कर 2 भारतीय सुरक्षा बलों के सिर काटे जाने के बाद की गई थी।
अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के बहावलपुर में मुख्य मार्ग बिद्दरशेर का निवासी अबु अली शेराज उर्फ इबिनी अबुल माजिद 1 मई को कृष्णा घाटी सेक्टर में हमला करने वाले पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम का सदस्य था। अधिकारी ने पाकिस्तान की खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि संभवत: शेराज जवानों के सिर काटे जाने की घटना के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। अधिकारी ने कहा कि उसका शव नहीं मिल सका, क्योंकि इलाके में भारी गोलाबारी के कारण तलाश अभियान नहीं चलाया जा सका। उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया जानकारी का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादी का शव संभवत: पाकिस्तान को भी नहीं मिला, क्योंकि 16 मई को उसकी गैर मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया। (एजेंसी)