गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Large amount of cash and 2 gold biscuits found from traveler's bag
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अक्टूबर 2022 (12:27 IST)

यात्री के बैग से मिली बड़ी मात्रा में नकदी और सोने के 2 बिस्कुट, आरपीएफ ने लिया हिरासत में

यात्री के बैग से मिली बड़ी मात्रा में नकदी और सोने के 2 बिस्कुट, आरपीएफ ने लिया हिरासत में - Large amount of cash and 2 gold biscuits found from traveler's bag
ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के टिटवाला रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के बैग से 56 लाख रुपए नकद और सोने के 2 बिस्कुट बरामद किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए नकदी और सोने के बिस्कुट आयकर विभाग को सौंप दिए गए हैं। आरपीएफ ने यात्री को हिरासत में ले लिया है।
 
आरपीएफ के एक दल ने 1 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध रूप से घूम रहे गणेश मंडल को हिरासत में ले लिया था। अधिकारी ने बताया कि उसके बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से 56 लाख रुपए नकद और 1,15,16,903 रुपए मूल्य के सोने के 2 बिस्कुट मिले।
 
मंडल ने आरपीएफ को बताया कि वह पुष्पक एक्सप्रेस में लखनऊ से यहां आया था। उसने नकदी और सोने के बिस्कुट के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। मामले की जांच आयकर विभाग को सौंप दी गई है।Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
Congress President Election: थरूर ने जताई खड़गे की बात से सहमति, कहा- हमारे बीच कोई वैचारिक मतभेद नहीं