शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. landslide in himachal pradesh
Written By
Last Updated :शिमला , शनिवार, 24 जून 2023 (16:11 IST)

landslide: हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से कई प्रमुख सड़कें अवरुद्ध, शिमला में भारी बारिश

landslide: हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से कई प्रमुख सड़कें अवरुद्ध, शिमला में भारी बारिश - landslide in himachal pradesh
landslide: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते 12 घंटों में 99.2 मिमी बारिश हुई जिसके कारण भूस्खलन (landslide) से सड़क के किनारे खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र ने बताया कि भारी बारिश (heavy rains) की वजह से शिमला में ठियोग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-5 सहित 20 सड़कें अवरुद्ध हो गईं। राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार से मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है।
 
मौसम कार्यालय ने बताया कि राज्य के मंडी जिले के कटौला में 163.3 मिमी, सिंहुता में 160 मिमी, कसौली में 145 मिमी, कांगड़ा में 143.5 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा राजधानी शिमला में 99.2 मिमी, गोहर में 81 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 76.5 मिमी, पंडोह में 74 मिमी, सुंदरनगर में 70 मिमी, पच्छाद में 65.2 मिमी, मंडी में 58.5 मिमी, कुफरी में 58 मिमी, धर्मशाला में 48.5 मिमी, सोलन में 44 मिमी और नाहन में 39 मिमी बारिश दर्ज की गई।
 
स्थानीय मौसम कार्यालय ने 25 और 26 जून को अलग-अलग स्थानों पर 'भारी' से 'बहुत भारी' बारिश होने के साथ तूफान आने तथा बिजली गिरने की आशंका व्यक्त करते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' की चेतावनी जारी की है, वहीं 27 और 28 जून को आंधी आने और बिजली गिरने का अनुमान जताते हुए 'येलो अलर्ट' की चेतावनी जारी की गई है।
 
शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि जल स्रोतों में भारी गाद के कारण अगले कुछ दिनों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। उन्होंने लोगों से पानी का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
तेजस्वी बोले, हमने फासीवादी ताकतों को हराने का लिया संकल्प, आप से मतभेद से किया इंकार