शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Lalu son Tejasvi Yadav celebrates birthday
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 नवंबर 2019 (23:57 IST)

लालू के बेटे तेजस्वी ने प्लेन में मनाया जन्मदिन, बवाल मचने पर कही बड़ी बात

लालू के बेटे तेजस्वी ने प्लेन में मनाया जन्मदिन, बवाल मचने पर कही बड़ी बात - Lalu son Tejasvi Yadav celebrates birthday
पटना। बिहार के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव के बेटे ‍तेजस्वी यादव ने विमान में अपना जन्मदिन मनाया। इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और बवाल मच गया। तेजस्वी ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि दूध बेचने वाले का प्लेन में चढ़ना लोगों को पच नहीं रहा है।
 
तेजस्वी ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह विमान में यात्रा के दौरान चाय पी रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, 'दूध बेचने वाले के प्लेन में चढ़ने से लोग परेशान । दूध वाला प्लेन में चढ़ चाय कैसे पी रहा । यह एक और इल्जाम हम पर आ रहा...।'
 
तेजस्वी ने 11 नवंबर को ट्वीट कर कहा, 'जन्मदिवस पर मिले आपके बधाई संदेशों और प्यार से अभिभूत हूँ। आपका यही असीम स्नेह मुझे विषम परिस्थितियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा और ऊर्जा देता है कि बिहार के जन-जन की आवाज़ बन सकूँ, हर क्षण और कण-कण ख़ुद को आपकी सेवा में ख़ुद को अर्पित-समर्पित कर सकूँ'।
 
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने मंगलवार को तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा, 'गौपालक व दूधवाले तो बीपीमंडल, दारोगा राय, नित्यानंद राय भी हैं। दूधवाला बता विक्टिम कार्ड न खेलें...दिल पर न लें, खुश रहें।'