शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Lalu Prasad Yadav, Surgical Strike
Written By
Last Modified: पटना , सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (18:31 IST)

लालू ने सेना को सराहा, भाजपा की निंदा

लालू ने सेना को सराहा, भाजपा की निंदा - Lalu Prasad Yadav, Surgical Strike
पटना। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पाक अधिकृत कश्मीर में अंजाम दिए गए सफल लक्षित हमलों के लिए भारतीय सेना की तो तारीफ की लेकिन इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही राजग के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का मजाक उड़ाया।
लालू ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा (पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर सफल लक्षित हमले बोलने के) भारतीय सेना के साहसपूर्ण कृत्यों का झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। लालू ने समाजवादी नेता राम इकबाल वर्सी के अंतिम संस्कार के लिए भोजपुर जिले के लिए रवाना होने से ठीक पहले मीडियाकर्मियों से यह बात कही।
 
राजद सुप्रीमो ने कहा कि सेना को उसके पराक्रम के लिए जाना जाता है। उसने देश में आतंकियों को भेजने की पाकिस्तान की कोशिशों का कड़ा जवाब दिया है और भविष्य में भी वह ऐसा करती रहेगी। मुझे यकीन है कि जरूरत पड़ने पर हमारी साहसी सेना इस तरह की बड़ी सर्जरी भविष्य में भी करेगी। 
 
उन्होंने अपने और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच दरार के कयासों को खारिज करते हुए कहा कि मेरे और नीतीश कुमार के बीच मजबूत संबंध है। लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को राज्य के राजनीतिक गलियारों में बड़े भाई और छोटे भाई के नाम से पहचाना जाता है।
 
राजद सुप्रीमो ने कहा कि मैंने रविवार को नीतीश कुमार को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। भाजपा हमारे बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है लेकिन यह संभव नहीं है। बिहार में गठबंधन की सरकार जिस सफलता के साथ अभी काम कर रही है, उसी सफलता के साथ काम करती रहेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अखिलेश ने मायावती पर किया पलटवार