पंजाब में 70 फुट गहरे बोरवेल में फंसा मजदूर, प्रशासन ने चलाया बचाव अभियान
laborer trapped in borewell in punjab : पंजाब के जालंधर जिले में बालू गिरने की वजह से एक मजदूर 70 फुट गहरे बोरवेल में फंस गया।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह घटना करतारपुर के पास शनिवार शाम उस वक्त हुई, जब सुरेश नामक व्यक्ति एक अन्य कर्मचारी के साथ बोरिंग मशीन के कुछ हिस्से को निकालने के लिए बोरवेल के भीतर घुसा था और फिर बालू गिरने से वह इसके नीचे फंस गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद दूसरा मजदूर बाहर आ गया, लेकिन बालू में दबने की वजह से सुरेश अंदर ही फंस गया।
अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बचाव अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे परियोजना के तहत एक खंभा खड़ा करने के लिए बोरवेल खोदा गया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)