• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. laborer found diamond worth more than rs 30 lakh in panna madhya pradesh
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : बुधवार, 4 मई 2022 (23:27 IST)

MP : पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत, 30 लाख से ज्यादा कीमत का हीरा मिला

MP : पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत, 30 लाख से ज्यादा कीमत का हीरा मिला - laborer found diamond worth more than rs 30 lakh in panna madhya pradesh
पन्ना जिसे हीरो की नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां की धरा ने कई लोगों को रातोंरात रंक से राजा बना दिया है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब कुआं निवासी प्रताप सिंह यादव के साथ जिन्होंने करीबी से परेशान हो कर बीते फरवरी माह में सरकारी हीरा कार्यालय में आवेदन लेकर 10 बाई 10 का एक हीरा खदान खोदने के लिए पट्टा स्वीकृत कराया था।

इसमें उसने दिन-रात मेहनत की और आज उसकी किस्मत रातोंरात बदल गई। गरीब से मजदूर आज लखपति बन गया है और उसे खदान से एक हीरा मिला। इस हीरे का वजन 11.88 कैरेट है। इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख से ऊपर बताई जा रही है।
 
हीरा कार्यालय में गरीब मजदूर ने यह हीरा जमा करा दिया है। मजदूर का कहना है कि वह अब हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारेगा और अपने बच्चों के भरण-पोषण और पढ़ाई लिखाई में यह पैसा खर्च करेगा। मजदूर का कहना है कि उस पर भगवान जुगलकिशोर जी की कृपा हुई है और उसकी मेहनत रंग लाई।
हीरा अधिकारी का कहना है कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है जो उच्च किस्म का माना जाता है और इसकी अनुमानित कीमत भी बहुत अधिक होती है। अब आने वाले हीरा नीलामी में इसे रखा जाएगा और इसे नीलाम कर किया जाएगा। नीलामी के बाद 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष पैसा हीरा पाने वाले व्यक्ति को दे दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
J&K : सांबा के इंटरनेशनल बार्डर पर मिली एक और सुरंग, 12 साल में 13 सुरंगें आईं सामने