मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kolkata police raids, firm linked to CBI's Nageshwar Rao wife
Written By
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (09:31 IST)

कोलकाता में पुलिस और सीबीआई में घमासान, नागेश्वर राव की पत्नी से जुड़ी कंपनियों पर छापे

कोलकाता में पुलिस और सीबीआई में घमासान, नागेश्वर राव की पत्नी से जुड़ी कंपनियों पर छापे - Kolkata police raids, firm linked to CBI's Nageshwar Rao wife
कोलकाता। सीबीआई द्वारा कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से निर्धारित पूछताछ से एक दिन पहले कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव की पत्नी से संबद्ध एक गैर बैंकिंग वित्त कंपनी की दो संपत्तियों पर छापा मारा।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बहुबाजार थाने में दर्ज एक पुरानी शिकायत की कोलकाता पुलिस द्वारा जांच के तहत एंजिला मर्केंटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के दो कार्यालयों पर छापा मारा गया। एक कार्यालय शहर में है और दूसरा समीप के साल्ट लेक में स्थित है। उन्होंने बताया कि 30 पुलिस अधिकारियों के एक दल ने इन दो कार्यालयों पर छापा मारा जो राव की पत्नी मन्नेम संध्या से संबद्ध है। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'कंपनी और संध्या के बीच कई लेन-देन हुए हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।'
 
फिलहाल सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक राव ने एक बयान में कहा, 'कुछ टीवी चैनलों समेत कुछ मीडिया संगठनों द्वारा एक कंपनी, जिस पर कोलकाता पुलिस ने छापा मारा है, उसके साथ मेरे परिवार के सदस्यों का संबंध दर्शाते हुए दी गई खबरों के आलोक में मैं कहना चाहता हूं कि मैं इस मुद्दे पर 30 अक्टूबर, 2018 को हस्ताक्षरित एक प्रेस बयान के माध्यम से स्पष्टीकरण दे चुका हूं।'
 
उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, मेरे परिवार और मेरी सभी संपत्ति का पूरा ब्योरा पहले ही सरकार को सौंपे गये मेरे वार्षिक संपत्ति रिटर्न में दे दिया गया है जो गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।' कोलकाता पुलिस के सूत्रों के अनुसार कंपनी के मालिक को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एकदम फिट हैं डोनाल्ड ट्रंप, जानिए क्या है अमेरिकी राष्‍ट्रपति की फिटनेस का राज...