मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Killer father, crime news
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (21:51 IST)

हत्यारा बाप, सोते हुए बच्चों पर चलाई कुल्हाड़ी (वीडियो)

हत्यारा बाप, सोते हुए बच्चों पर चलाई कुल्हाड़ी (वीडियो) - Killer father, crime news
छतरपुर। जिले में मानवता और दिल दहला देने का मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी पिता ने अपने ही बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है। 
 
घटना बमीठा थाना क्षेत्र चंद्रनगर चौकी के बसाटा गाँव रात तक़रीबन 10 बजे की है। जहाँ सोते समय कालीचरण कुशवाहा ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया जिसमें उसके 2 मासूम बच्चों लोकेन्द्र (8) और भोले (5) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, वहीं 2 लोग पत्नी मालती (30), करण 10) गंभीर घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। जिनका ट्रॉमा वार्ड में इलाज चल रहा है।
 
प्रत्यक्षदर्शी नारायण कुशवाहा की मानें तो हम तीनों भाई एक ही मकान में अलग-अलग रहते हैं। सभी अपने अपने खेतों से काम करके लौटे और खाना खाकर सो गए। देर रात चीखने की आवाज सुनकर जागे और दौड़कर आए, जहां देखा कि छोटे भाई कालीचरण ने गहरी नींद सो रहे अपने तीनों बच्चों और पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया है। 
कुल्हाड़ी सभी की गर्दन पर लगी हुई है। आवाज सुनकर सभी लोग जाग गए, जहां परिजनों ने आरोपी को पकड़ा पर वह काबू नहीं आ रहा था तो रस्से से बांध दिया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वीभत्स नजारा देखा जहाँ 2 बच्चों की मौत हो चुकी थी। एक बच्चा और महिला घायल थे। तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर सभी को जिला अस्पताल रवाना किया। जहां साथ ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे। 
ये भी पढ़ें
लोगों में मानसिक परेशानी बढ़ा रही है नकदी की कमी