जयपुर में खाप पंचायत के नए फरमान से दहशत में है यह परिवार
सांकेतिक फोटो
अपने अजीबोगरीब फरमानों और फतवों के लिए देशभर में पहचानी जाती हैं खाप पंचायतें। राजस्थान के जयपुर में ऐसे ही एक फतवे से दहशत में है यहां का एक परिवार, जिसे अपने बेटे की शादी में महिलाओं को ले जाना महंगा पड़ गया।
खबरों के मुताबिक, जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में एक महिला द्वारा अपने बेटे की बारात में कुछ महिलाओं को ले जाना महंगा पड़ गया, बाद में खाप पंचायत के द्वारा उस परिवार को समाज से बाहर कर दिया गया।
परिवार का कहना है कि बेटे की शादी में बारात में महिलाओं को ले जाने के लिए हमने खाप पंचायत से अनुमति मांगी थी, जो मिल गई थी, लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। बाद में पता चला कि हमारे खिलाफ फतवा जारी कर बहिष्कार कर रखा है।
पंचायत के इस नए फरमान से पीड़ित परिवार ने जब जयपुर के थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया, लेकिन इसी दौरान कुछ पंचों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया तो तुरंत दो-तीन लोगों को गिरप्तार कर लिया गया। बाद में फतवा जारी करने वाले भी अपनी बात से मुकर गए।