शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Khandwa Collector, vishesh gadpale
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (18:38 IST)

फटेहाल किसान को देखकर कलेक्टर का दिल पसीजा, दिलाए नए कपड़े

फटेहाल किसान को देखकर कलेक्टर का दिल पसीजा, दिलाए नए कपड़े - Khandwa Collector, vishesh gadpale
खंडवा। मध्यप्रदेश में जिलाधीश कार्यालयों में जनसुनवाई के माध्यम से कई लोगों को अपनी समस्या का समाधान एक ही जगह मिल जाया करता है। प्रशासन द्वारा आयोजित इस पहल के अंतर्गत अकसर लोग अपनी समस्याएं लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचते हैं लेकिन खंडवा में मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई दिल छू लेने वाला दृश्य नजर आया।
 
 
खंडवा कलेक्टर कार्यालय में एक किसान अपनी जमीन की समस्या को लेकर पहुंचा। इस किसान की हालत काफी दयनीय थी और उसके कपड़े भी फटे हुए थे। किसान की इस बदहाली पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले का दिल पसीज उठा और उन्होंने तुरंत उसके लिए अधिकारियों को तुरंत नए कपड़े लाने के निर्देश दिए।
 
दरअसल खंडवा में कलेक्टर विशेष गढ़पाले की जनसुनवाई में ग्राम हंतिया से किसान मौजीलाल फटे-पुराने कपड़े पहनकर पहुंचा था। जैसे ही वह कलेक्टर सामने पहुंचा, उसकी बदलहाली उनसे देखी नहीं गई। गढ़पाले के निर्देश पर उसे नया कुर्ता-पायजामा खरीदकर दिया गया।