सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ashok Gehlot
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 जनवरी 2019 (23:59 IST)

किसानों के लिए बड़ी घोषणा, पांच साल नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम

किसानों के लिए बड़ी घोषणा, पांच साल नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम - Ashok Gehlot
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के किसानों के लिए कई बडी घोषणाएं बुधवार को की। इन घोषणाओं में अगले पांच साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाना, और अगले छह माह में बिजली के एक लाख कृषि कनेक्शन देना शामिल है।
 
 
गहलोत ने यहां किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार लघु एवं सीमांत किसानों को पेंशन देने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लघु व सीमांत किसानों को खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने के लिए दस हेक्टेयर तक की अपनी जमीन का परिवर्तन कराने जरूरत नहीं होगी। किसान भूमि रूपांतरण के बगैर अपनी इकाई लगा पाएगा। 
 
उन्होंने कहा, एक लाख कनैक्शन बकाया पडे़ हैं। किसानों की मांग देखते हुए आगामी जून महीने तक एक लाख कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे और इसकी तैयारी कर हो चुकी है। गहलोत ने कहा कि किसानों के बिजली के पांच साल तक कोई दाम नहीं बढेगे। उन्होंने कहा, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों का भुगतान बकाया है और केन्द्र सरकार धनराशि जारी नहीं कर रही है, इसके बारे में हमने तय किया है कि जब तक पैसा नहीं आता है, राज्य सरकार राजफैड को एक हजार करोड रूपए देकर किसानों का बकाया अविलम्ब चुकाया जाएगा। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा इसी प्रकार आने वाले वक्त में चने और सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीददारी की जाएगी। गहलोत ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सपना है कि फूड प्रोसेंसिग के माध्यम से किसान के उत्पाद का मूल्य वर्धन हो, उसके उत्पाद का निर्यात हो, इसके लिए हमने पहल की है और तय करेंगे कि लघु और सीमांत किसानों के लिए अलग से योजना बने। 
 
उन्होंने कहा, 80 प्रतिशत किसान गांवों में रहते है। उनकी समस्या अलग तरह की होती है। उनकी तरफ ध्यान देना हमारा कर्तव्य बनता है। सरकार गांवों पर ज्यादा फोकस कर रही है इसलिए किसानों का कर्जा माफ किया है किसानों को फोकस करके कैसे हम आगे बढे यह देश और प्रदेश की जरूरत है।
 
लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं। हम राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटे कैसे जीते और भाजपा को कैसे सबक सिखाए यह हमारा संकल्प होना चाहिए।
ये भी पढ़ें
फरवरी में आएगी महिंद्रा की यह नई एसयूवी कार, जानिए क्या है इसके दाम...