• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kerala government rejects Karnataka deputy CM's claim of animal sacrifice
Last Updated : शनिवार, 1 जून 2024 (12:48 IST)

केरल सरकार ने पशु बलि के कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार के दावे को किया खारिज

केरल सरकार ने पशु बलि के कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार के दावे को किया खारिज - Kerala government rejects Karnataka deputy CM's claim of animal sacrifice
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने शनिवार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उत्तरी केरल में एक मंदिर के पास उनके (शिवकुमार), मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कांग्रेस सरकार को लक्ष्य करके पशु बलि दी गई थी।
 
केरल के देवस्वोम मंत्री के राधाकृष्णन ने कहा कि शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कांग्रेस सरकार और खुद उनके (शिवकुमार) को लक्ष्य करके राज्य के कन्नूर जिले के तालीपरम्बा में राजराजेश्वर मंदिर के पास पशु की बलि दिए जाने का बड़ा आरोप लगाया है।

 
मंत्री ने कहा कि हमने दावे की जांच की और मालाबार देवस्वोम बोर्ड से भी संपर्क किया। हमें जो प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है उसके अनुसार मंदिर में या उसके आसपास ऐसा कुछ नहीं हुआ है। देवस्वोम बोर्ड ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि शिवकुमार ने ऐसा आरोप क्यों लगाया?

 
राधाकृष्णन ने यह भी कहा कि सरकार इस बात की जांच कर रही है कि क्या कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों जैसा कुछ केरल में कहीं और हुआ है, लेकिन शुरुआती जांच के अनुसार राज्य में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि 1968 से ही पशु बलि पर कानूनी प्रतिबंध है और इसलिए केरल में ऐसा होना संभव नहीं है। संबंधित मंदिर की प्रबंध समिति ने शुक्रवार को शिवकुमार के आरोपों का खंडन किया था और उनके दावों को 100 फीसदी झूठा करार दिया था।

 
विशेष शाखा ने राज्य पुलिस प्रमुख को एक रिपोर्ट भी दी है जिसमें कहा गया है कि केरल में किसी मंदिर के पास किसी पशु की बलि दिए जाने का कोई सबूत नहीं है। शिवकुमार ने गुरुवार को दावा किया था कि उन पर (शिवकुमार), सिद्धरमैया और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को लक्ष्य करके केरल के एक मंदिर में 'शत्रु भैरवी यज्ञ' नाम का एक अनुष्ठान किया गया जिसमें जानवरों की बलि दी जाती है। किसी के नाम का खुलासा किए बिना उन्होंने आरोप लगाया था कि कर्नाटक में कुछ राजनीतिक लोग ऐसा अनुष्ठान करवाए और इसके लिए अघोरियों से सलाह ली जा रही थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
प्रकृति से जुड़े इन तथ्यों को जानकर आप हो जाएंगे हैरान