मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kerala Families Stunned to Find Alcohol Flowing from Water Taps
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (15:52 IST)

दंग रह गए लोग जब नलों में पानी की जगह निकलने लगी शराब

Wine
तिरुवनंतपुरम। त्रिशूर सोलोमन एवेन्यू फ्लैट्स में लोग उस समय दंग रह गए जब उनके घर के नलों में पानी की जगह अचानक शराब निकलने लगी।
 
खबरों के अनुसार करीब 18 घरों में नलों से शराब निकलने का मामला सामने आया है। लोगों ने नलों से निकल रही शराब को इकट्ठा किया और मामले की जानकारी आबकारी विभाग को दी।
 
जब आबकारी विभाग ने मामले की जांच की तो पता चला की 6 साल पहले सोलोमन एवेन्यू फ्लैट्स के पास रचना बार शुरू हुई थी।
 
यहां से कई लीटर अवैध शराब विभाग ने जब्त की थी। कोर्ट के आदेश के बाद अवैध शराब को नष्ट किया जाना था। आबकारी अधिकारियों ने बार परिसर में ही एक बड़ा गड्ढा खोदकर सारी शराब डाल दी।
 
यही शराब लोगों के घरों के नलों में आ रही है। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई की बात भी सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें
Nirbhaya case : एकसाथ होगी दोषियों को फांसी, हाईकोर्ट ने दिया 7 दिन का समय