बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmiri children, Kailash Satyarthi, Child Labor
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (20:52 IST)

कश्मीरी बच्चों से सत्यार्थी बोले, मैं आपके लिए संघर्ष करूंगा...

Kashmiri children
श्रीनगर। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा है कि वे कश्मीर के बच्चों को बाल मजदूरी से बचाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष करेंगे। उन्होंने बच्चों को सोमवार को आश्वस्त किया है कि वे उनकी सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
 
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बच्चों से हिंसा से अलग रहने की अपील करते हुए कहा कि एक साथ हम इस युद्ध को जीतेंगे। सक्रिय अलगाववादियों और आतंकवादियों का नाम लिए बगैर सत्यार्थी ने उनसे कहा कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बच्चों का इस्तेमाल न करें।
 
बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराध के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सत्यार्थी भारत यात्रा पर हैं। पिछले सप्ताह उन्होंने उत्तरप्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए थे। उन्होंने अपनी यात्रा कन्याकुमारी से शुरू की है।
 
विभिन्न स्कूल से आए छात्रों को संबोधित करते हुए सत्यार्थी ने कहा कि मैं श्रीनगर और दिल्ली में सरकारों के दरवाजे खटखटाऊंगा। उनसे कहूंगा कि वे बच्चों को पढ़ने दें और उनको जितना ऊंचा हो सके, उड़ान भरने दें। उन्होंने कहा कि मैं आपके लिए अपील करूंगा, प्रार्थना करूंगा और जरूरत पड़ी तो आपके लिए संघर्ष भी करूंगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीनी लाइट नहीं, शासकीय कार्यालयों में जलेंगे दीए