• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir violence, terrorism, terrorist attack, Indian Army

पुंछ में 6 आतंकी ढेर, इमारतों को मोर्टार से उड़ाया

पुंछ में 6 आतंकी ढेर, इमारतों को मोर्टार से उड़ाया - Kashmir violence, terrorism, terrorist attack, Indian Army
श्रीनगर। एलओसी से सटे पुंछ कस्बे में पिछले 72 घंटों से जो आतंकी यहां सुरक्षाबलों से जूझ रहे थे, उन्हें अब ढेर कर दिया गया है। जिस इमारत में बचे हुए दो आतंकी छुपे हुए थे उसे मोर्टार बमों से उड़ा दिया गया है। तीन दिनों में कुल 6 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। समाचार भिजवाए जाने तक इमारत में तलाशी अभियान चल रहा था। आधिकारिक तौर पर ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ था, जबकि अप्रत्यक्ष तौर पर सेनाधिकारी कहते थे कि सारे आतंकी मारे जा चुके हैं। 
यह मुठभेड़ पिछले तीन दिनों से जारी थी। सुरक्षाबलों ने उस इमारत पर मोर्टार के दो धमाके किए जहां आतंकी छिपे थे। इससे पहले सेना इमारत में घुसने की तैयारी में थी। रविवार से शुरू हुई मुठभेड़ में पुंछ में अब तक 6 आतंकी ढेर हो चुके हैं। पुंछ के अल्लाहपीर इलाके में रविवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और एक नागरिक घायल हुए थे, जबकि एक पुलिस कांस्टेबल शहीद हुआ था। जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी के राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुंछ एनकाउंटर में मारे गए चार आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि दो के शव बरामद होने बाकी हैं।
 
पुंछ में आतंकी 10 सितंबर को सीमापार से शनिवार को दाखिल हुए थे। खुफिया विभाग ने दावा किया कि 6 आतंकी सीमा पार से आए थे, जो कि ईद पर घाटी में बड़ा हमला करने की फिराक में थे। इन आतंकियों के पास से पुंछ के मिनी सचिवालय का नक्शा भी मिला था। बताया जाता है कि आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं और इन आतंकियों का मकसद ईद से पहले घाटी में दहशत का माहौल बनाना था।
 
बीते कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ हो चुकी है। आठ अगस्त को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों और सीमा सुरक्षाबल के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो गए और एक आतंकी को भी मार गिराया गया था। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
 
इस बीच अनंतनाग में शेरबाग पुलिस चौकी के बाहर भीड़ भरे बाजार में सोमवार रात को आतंकियों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया। इसमें एक सरकारी कर्मी की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। इनमें पांच पुलिसकर्मी व चार बच्चे भी शामिल हैं। ग्रेनेड फेंकने के बाद आतंकी भाग निकले। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
 
बताया जाता है कि रात करीब सवा नौ बजे बाजार में ईद की पूर्व संध्या पर लोग शेरबाग पुलिस चौकी के पास खरीदारी में जुटे हुए थे। वहां पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे। भीड़ की आड़ में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर ग्रेनेड फेंका। तेज धमाके के साथ ग्रेनेड फटने से बाजार में अफरातफरी मच गई। अस्पताल में लैब असिस्टेंट शेख बिलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच सुरक्षाकर्मियों सहित 17 लोग घायल हो गए। इनमें पुलिस का एसआई फिरोज अहमद भी शामिल है। तीन पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें
केजरीवाल सरकार ने सम्मान के लिए बुलाए 'भाषादूत', बाद में कहा 'हो गई भूल'!