मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir, snowfall, Jammu and Kashmir, weather, rain

कश्मीर को इंतजार है बर्फबारी का, अटकलें भी हैं तो आशंकाएं भी

कश्मीर को इंतजार है बर्फबारी का, अटकलें भी हैं तो आशंकाएं भी - Kashmir, snowfall, Jammu and Kashmir, weather, rain
क्या कश्मीर एक बार फिर बर्फ से वंचित होगा? सवाल का जवाब कुछ अरसा पहले इस विषय पर की गई रिसर्च स्टडी चेतावनी दे चुकी है। हालांकि मौसम विभाग कह रहा है कि इस बार कश्मीर में नववर्ष की पूर्वसंध्या पर बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों को इस बार निराश होना पड़ सकता है।
मौसम विभाग और रिसर्च स्टडी इसके लिए ग्लोबल वार्मिंग को जिम्मेवार ठहराते हैं। कश्मीर के मौसम पर स्टडी कर रिपोर्ट तैयार करने वाले रिसर्च स्कालर अर्जिमंद तालिब हुसैन की रिपोर्ट एक छुपी हुई चेतावनी अरसा पहले ही दे चुकी है। यह चेतावनी कश्मीर से बर्फ के पूरी तरह से गायब हो जाने के प्रति है।
 
हालांकि मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि नववर्ष की पूर्वसंध्या पर राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अगले 48 घंटों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
 
कश्मीर घाटी में बुधवार को भी शीतलहर जारी रही और न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे रहा। राज्य में पांच महीने से चल रहा शुष्क मौसम पिछले एक दशक में सबसे लंबा रहा है। इन दिनों घाटी में अधिकांश जलाशय आंशिक रूप से जम गए हैं। बारिश की कमी के कारण नदियों में पानी कम हो गया है, जिसके कारण विद्युत उत्पादन प्रभावित हुआ है।
 
मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक, श्रीनगर में रात का तापमान शून्य से 4.1 डिग्री कम, पहलगाम में शून्य से 4.2 डिग्री कम और गुलमर्ग में शून्य से 1.4 डिग्री कम दर्ज किया गया। लद्दाख के लेह में बुधवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 12.9 डिग्री कम रहा। जम्मू में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 9.4 डिग्री, बटोत में 7.3 डिग्री, बनिहाल में 2.5 डिग्री और भदरवाह में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
ऐसे हालात के लिए तालिब हुसैन की रिसर्च कहती है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण तापमान बढ़ा है। यह औसतन कश्मीर में 1.450 डिग्री ऊपर गया है और जम्मू में 2.320 डिग्री। हालांकि मौसम विभाग कहता है कि जम्मू कश्मीर में 0.050 डिग्री की दर से प्रतिवर्ष तापमान में वृद्धि हो रही है।
 
इस स्टडी रिपोर्ट की चेतावनी सच्चाई में भी बदल रही है। कश्मीर में अभी तक कम बर्फबारी तथा साल में 9 महीने बंद रहने वाले जोजिला दर्रे के पिछले बार लंबे समय तक खुले रहने की सच्चाई चेतावनी ही थी। याद रहे जोजिला दर्रे पर हमेशा 20 फुट बर्फ जमी रहती थी और साल के 9 महीने इसे बंद रखना पड़ता था पर पिछले कुछ सालों से इसके खुलने का समय लगातार बढ़ता जा रहा है और वर्ष 2008 में तो इसने हद ही कर दी क्योंकि सर्दियों में इसे पूरी तरह बंद इसलिए नहीं किया जा सका क्योंकि हैवी स्नोफाल ही नहीं हुआ था।
 
स्टडी रिपोर्ट कहती है कि मौसम का चक्र भी ग्लोबल वार्मिंग ने बदल दिया है। यहां पहले दिसंबर और जनवरी में बर्फ गिरा करती थी वह अब फरवरी और मार्च में होने लगा है। कश्मीर में स्नो सुनामी अगर इसकी पुष्टि करता है तो वर्ष 2007 के मई के पहले सप्ताह में ऊंचे पहाड़ों पर गिरने वाली बर्फ भी इसकी पुष्टि करती है।
 
ऐसे में इस रिपोर्ट की चेतावनी कश्मीरियों को डरा जरूर रही है जो कह रही है कि अगर ग्लोबल वार्मिंग को थामा नहीं गया तो कश्मीर आने वाले सालों में बर्फ से पूरी तरह से वंचित हो सकता है और फिर कोई भी ऐसा नहीं कहेगा कि कश्मीर धरती का स्वर्ग है। हालांकि बर्फ से वंचित होने की चेतावनी के साथ ही कश्मीर में खाद्य सामग्री की किल्लत की भी चेतावनी यह स्टडी रिपोर्ट दे रही है।
ये भी पढ़ें
पीडीपी-भाजपा के गले की फांस बनेगा मसर्रत आलम