शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , सोमवार, 22 मई 2017 (12:18 IST)

कश्मीर में पुलिसवाला बना आतंकवादी!

कश्मीर में पुलिसवाला बना आतंकवादी! - Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में 4 रायफलों के साथ फरार हुआ कांस्टेबल आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) में शामिल हो गया है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां निवासी कांस्टेबल सईद नावीद मुस्ताक शनिवार शाम बडगाम के भारतीय खाद्य निगम के गार्ड रूम से 4 सेल्फ लोडिंग राइफल्स लेकर फरार हो गया था।
 
एचएम के एक प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि नावीद उनके संगठन में शामिल हो गया है। पिछले 1 साल के दौरान दक्षिण कश्मीर में 50 से अधिक युवा इस संगठन में शामिल हुए हैं। पिछले साल जनवरी में अनंतनाग के बिजबेहारा में पुलिस उपअधीक्षक के निवास में तैनात निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) शकूर अहमद 4 राइफल्स लेकर अधिकारी के आवास से फरार हो गया था।
 
इसी तरह की पहले एक घटना में श्रीनगर में तत्कालीन सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री सईद अल्ताफ बुखारी का सुरक्षाकर्मी पुलिस कांस्टेबल नजीर पंडित 2 एके-47 राइफल्स लेकर फरार हो गया था, हालांकि सुरक्षा बलों ने लूटे गए हथियारों को बरामद कर लिया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ जाएंगे अयोध्या, तैयारियां जोरों पर