गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Karnataka teacher and students photoshoot goes viral Internet reacts
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (18:33 IST)

टीचर-स्टूडेंट गले मिले, गालों पर किया किस, स्कूल का फोटोशूट से सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

टीचर-स्टूडेंट गले मिले, गालों पर किया किस, स्कूल का फोटोशूट से सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा - Karnataka teacher and students photoshoot goes viral Internet reacts
गुरु और शिष्य में ज्ञान और सम्मान का रिश्ता होता है, लेकिन कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल से आई फोटोज से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। तस्वीरों में टीचर, स्टूडेंट को गले लगाते और किस करते हुए दिख रहा है और एक तस्वीर में उसने उसे गोद में भी उठा लिया है। यूजर्स ने टीचर और स्टूडेंट के इस फोटोशूट पर गुस्सा जाहिर किया है। यूजर्स ने कहा कि एक समाज के तौर पर हम कहां जा रहे हैं।

मीडिया खबरों के मुताबिक 'फोटोशूट' एक स्टडी टूर के दौरान हुआ था और टीचक मुरुगामल्ला के सरकारी हाईस्कूल का बताया जा रहा है।

मीडिया खबरों के मुताबिक फोटोशूट पर विवाद के बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। कर्नाटक के मुरुगमल्ला चिक्काबल्लापुर जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र के साथ एक सरकारी स्कूल शिक्षक के रोमांटिक फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
गुरु और शिष्य में ज्ञान और सम्मान का रिश्ता होता है, लेकिन कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल से आई फोटोज से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। तस्वीरों में टीचर, स्टूडेंट को गले लगाते और किस करते हुए दिख रहा है और एक तस्वीर में उसने उसे गोद में भी उठा लिया है।

यूजर्स ने टीचर और स्टूडेंट के इस फोटोशूट पर गुस्सा जाहिर किया है। यूजर्स ने कहा कि एक समाज के तौर पर हम कहां जा रहे हैं। वायरल हुई तस्वीरों में टीचर और स्टूडेंट की पहचान उजागर नहीं की गई है। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की कई प्रतिक्रियाएं आईं हैं। ए

क यूजर ने फोटो देखकर कमेंट किया है कि "छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। वह निर्दोष नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि शिक्षक व्यावहारिक रूप से अपने छात्र को प्यार करने की मुद्रा में प्रशिक्षित कर रहा है।
ये भी पढ़ें
अरुणाचल के तवांग में फहराया 73 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज