• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. social media plateform X down
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (15:26 IST)

सोशल मीडिया साइट X का सर्वर 1 घंटे से ज्यादा रहा डाउन, यूजर्स परेशान

X down
X Down : सोशल मीडिया साइट X का सर्वर गुरुवार को अचानक डाउन हो गया। इससे भारत समेत दुनियाभर में 1 घंटे से ज्यादा समय तक यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
 
एक्स पर सेवाएं कुछ समय बाद बहाल हो गईं और पोस्ट दिखने लगीं, लेकिन इसके बावजूद कुछ उपयोगकर्ताओं ने बताया कि वे मंच पर अपने हाल के दिनों में की गई पोस्ट को नहीं देख पा रहे हैं।
 
‘डाउनडिटेक्टर’ सोशल मीडिया मंचों या डिजिटल नेटवर्क के ठप होने पर की गईं विभिन्न ऑनलाइन शिकायतों का एक स्रोत है। इसने बताया कि लगभग 64 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने 'एक्स' ऐप पर और 29 प्रतिशत ने वेबसाइट पर गड़बड़ी के बारे में सूचना दी।

‘एक्स’ पर गड़बड़ी के दौरान इसके ऐप ने पोस्ट के स्थान वाली टाइमलाइन पर 'आपकी टाइमलाइन पर स्वागत है' संदेश प्रदर्शित किया। इस तकनीकी खराबी के बारे में कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।