• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kamal Haasan Katappa Bahubali satya raj kawari
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अप्रैल 2017 (19:24 IST)

कमल हासन ने 'कटप्पा' को बताया अच्छा इंसान

Kamal Haasan
चेन्नई। मशहूर अभिनेता कमल हासन ने आज अपने पूर्व सहकर्मी और बाहुबली में कटप्पा का किरदार निभा रहे सत्यराज की कावेरी विवाद के दौरान की गई टिप्पणियों को लेकर माफी मांगने पर तारीफ की और उन्हें एक ‘अच्छा इंसान’बताया। कमल हासन ने ट्वीट किया कि एक परेशान माहौल में समझदारी बनाए रखने के लिए बधाई हो सत्यराज।
 
अभिनेता-निर्देशक ने अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘वीरूमांदी’ के उद्धरण से सत्यराज को एक ‘अच्छा इंसान’ करार दिया। फिल्म में नायक की पत्नी उसे बताती है कि एक व्यक्ति जो माफी मांग लेता है वह एक ‘अच्छा इंसान’ होता है। एसएस राजमौली की फिल्म ‘बाहुबली’ में कटप्पा की भूमिका निभाने वाले सत्यराज ने अगले सप्ताह कर्नाटक में फिल्म की दूसरी कड़ी के शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील करते हुए कल अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी।
 
कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा अभिनेता से माफी की मांग किए जाने के बाद अभिनेता का बयान सामने आया। संगठनों ने राज्य में फिल्म का प्रदर्शन रोकने की धमकी दी थी। ये संगठन सत्यराज द्वारा तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी जल बंटवारे विवाद को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज हैं। इस बीच प्रदेश भाजपा के नेता एच. रजा ने सत्यराज और कमल हासन की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें केवल पैसों की परवाह है।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
छठी पुण्यतिथि पर जिमी मगिलिगन को श्रद्धांजलि