रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kalka-Shatabdi Express mows down 20 cows in Delhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (00:09 IST)

दिल्ली में ट्रेन से कटकर 20 गायों की मौत

दिल्ली में ट्रेन से कटकर 20 गायों की मौत - Kalka-Shatabdi Express mows down 20 cows in Delhi
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली में नरेला के पास आज तेज रफ्तार नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर कम से कम 20 गायों की मौत हो गई। इस घटना के चलते क्षेत्र में रेल यातायात पर असर पड़ा है।
 
उत्तर रेलवे ने बताया कि घटना शाम करीब पौने छह बजे उस समय हुई होलम्बी कलां और नरेला के बीच गायों का एक झुंड रेल पटरियों को पार कर रहा था। इसी दौरान कम से कम 20 गाय वहां से गुजर रही तेज रफ्तार 12005 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं।
 
रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि वहां मौजूद रेलकर्मियों ने पटरियों से उन्हें हटाया। यह भयावह था। असल में दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इसमें पटरियों को भी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद ट्रेन शाम करीब सात बजे दुर्घटनास्थल से रवाना हो गई।
 
प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन के चालक ने गायों का झुंड देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाए, लेकिन गाय ट्रेन की चपेट में आ गई क्योंकि यह तेज गति से चल रही थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राज्यसभा उपसभापति चुनाव : भाजपा ने किया 126 सदस्यों के समर्थन का दावा, आप ने ठुकराया जदयू का प्रस्ताव