शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Journalist Vinod Verma sent to judicial remand
Written By
Last Modified: रायपुर , मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (14:31 IST)

सीडी कांड में गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा न्यायिक हिरासत में

सीडी कांड में गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा न्यायिक हिरासत में - Journalist Vinod Verma sent to judicial remand
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक मंत्री की कथित अश्लील सीडी के मामले में उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को मंगलवार को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
 
वर्मा को पुलिस ने मंगलवार को रिमांड की अवधि पूरी होने पर रायपुर जिला न्यायालय में न्यायधीश भावेश कुमार वट्टी की अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से आगे रिमांड की मांग नही की, जिसके बाद वर्मा को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वर्मा को इससे पहले गाजियाबाद से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर 29 अक्टूबर को अदालत में पेश किया गया था।
 
पुलिस के अनुरोध पर अदालत ने वर्मा को तीन दिन के लिए पुलिस को रिमांड पर सौप दिया गया था। उन्हें 27 अक्टूबर को गाजियाबाद से उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। उनके अधिवक्ताओं द्वारा आज या कल जमानत के लिए आवेदन सौंपे जाने की उम्मीद है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नाटो बोला, जरूरत पड़ी उत्तर कोरिया के खिलाफ विध्वंसक कार्रवाई