गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Journalist ran away in fear of Tej Pratap Yadav
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (22:29 IST)

तेज प्रताप से डरकर भागा पत्रकार, जानिए क्‍या है मामला...

तेज प्रताप से डरकर भागा पत्रकार, जानिए क्‍या है मामला... - Journalist ran away in fear of Tej Pratap Yadav
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं।दरअसल, हाल ही में एक पत्रकार जब उनका इंटरव्‍यू लेने आया तो वे नाराज हो गए तो वह पत्रकार अपनी कार में बैठकर वहां से किसी तरह निकल भागा। इस दौरान तेज प्रताप ने भी कुछ दूर तक उसका पीछा किया। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है।

खबरों के अनुसार, दरअसल, एक पत्रकार तेज प्रताप यादव का इंटरव्यू लेने उनके घर पहुंचा था। पत्रकार ने कहा कि आप मुझसे नाराज हैं क्या? इस पर तेज बोलते हैं- नहीं, नहीं, आप अपना माइक और कैमरा बाहर रखकर आइए।

इस दौरान पत्रकार तुरंत बाहर जाकर अपनी कार से फरार हो गया। उसे देखकर तेज प्रताप भी उसके पीछे-पीछे कुछ दूर तक चिल्लाते हुए चलते रहे। इसके बाद तेज प्रताप ने कहा, ये वही पत्रकार हैं, जिन्होंने हमें बदनाम करने की कोशिश की।

इस मामले का वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वे पत्रकार का पीछा कर रहे हैं। इसके बाद तेज प्रताप ने दावा किया कि उनके विरुद्ध जीतनराम मांझी के आवास से ही सारी साजिश रची जा रही है।
ये भी पढ़ें
2 बूस्टर डोज के बीच का अंतराल 9 महीने से कम होगा, अब इतने दिनों बाद लगेगा टीका...